The National Investigation Agency will probe the blast that took place near the Israel Embassy in Delhi last week, officials confirmed on Tuesday. The case has been handed over to the NIA by the Home Ministry. A minor improvised explosive device (IED) blast took place near the Israeli Embassy in New Delhi on Friday evening. No one was injured.Watch video,
राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायल दूतावास के पास बीते दिनों जो धमाका हुआ, उसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अभी तक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ही कर रही थी.आपको बता दें कि 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था, इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था.देखें वीडियो
#IsraelEmbassy #NIA #Delhi